Patna : शिक्षा विभाग ने पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि कोई भी जानकारी छुपाई नहीं जा रही है। विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने “शिक्षा की बात-हर शनिवार” कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने शिक्षकों से पैनिक न करने की अपील की और स्थानांतरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में एक महिला शिक्षक मुस्कान ने सवाल उठाया कि उनका स्थानांतरण शिवहर जिले से गृह जिला बेगूसराय में हो गया है, लेकिन अभी तक उन्हें स्कूल आवंटित नहीं हुआ है। इस पर सिद्धार्थ ने बताया कि विभाग ने 80,000 शिक्षकों का स्थानांतरण किया है। कक्षा 1 से 6 तक के स्कूलों में सभी शिक्षकों का स्थानांतरण और स्कूल आवंटन पूरा हो चुका है। केवल 34 शिक्षकों का स्कूल आवंटन गलती से छूट गया था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। जल्द ही इनका भी स्कूल आवंटन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिकांश शिक्षकों ने नए स्कूलों में जॉइन कर लिया है, लेकिन कुछ ने 30 जून की समय सीमा तक जॉइन नहीं किया। विभाग इसकी समीक्षा करेगा और जॉइन न करने वाले शिक्षकों पर निर्णय लेगा। सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि यदि कोई शिक्षक जॉइन नहीं करना चाहता, तो यह उनकी मर्जी है।
सातवें चरण में पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण
सातवें चरण में दूरी वाली महिला शिक्षकों के स्थानांतरण पर ध्यान दिया गया था। इस दौरान कुछ शिक्षक पैनिक में हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर उन्होंने बताया कि जिन जिलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है, वहां के पुरुष शिक्षकों को उन जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा जहां शिक्षकों की कमी है।
उन्होंने उदाहरण दिया कि कुछ जिलों में 13 बच्चों पर एक शिक्षक है, जबकि कुछ जिलों में 44 बच्चों पर एक शिक्षक है। इस असंतुलन को दूर करने के लिए विभाग प्रयासरत है। जहां शिक्षक अधिक हैं, वहां से पुरुष शिक्षकों को अन्य जिलों में शिफ्ट किया जाएगा।
“कोई बात नहीं छुपाई जा रही”
सिद्धार्थ ने जोर देकर कहा कि विभाग कोई जानकारी छुपाना नहीं चाहता। पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी काम चल रहा है और जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से धैर्य बनाए रखने और परेशान न होने की अपील की। विभाग की इस स्पष्टता से शिक्षकों में चल रही अनिश्चितता को कम करने की उम्मीद है।
Also Read : सात राज्यों में मशहूर है घेवर, हर जगह अलग अंदाज़… जानें