Patna : बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है। राज्य में हर महीने 100 यूनिट बिजली अब मुफ्त मिलेगी। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है और वित्त विभाग से मंजूरी भी मिल चुकी है। अब यह प्रस्ताव जुलाई महीने में कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद योजना को लागू कर दिया जाएगा।
शहरी उपभोक्ताओं को हर महीने ₹750 की बचत
ऊर्जा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना से हर महीने करीब ₹750 की सीधी बचत होगी। फिलहाल 100 यूनिट बिजली की खपत पर 757 रुपये का बिल बनता है, जिसमें 110 रुपये फिक्स चार्ज, 452 रुपये ऊर्जा शुल्क, 165 रुपये फ्यूल एंड पॉवर परचेज एडजस्टमेंट और 30 रुपये विद्युत शुल्क शामिल होते हैं। नई योजना के लागू होने से ये सभी चार्ज माफ हो जाएंगे।
घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
सरकार की यह योजना सिर्फ घरेलू यानी डोमेस्टिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए होगी। सरकार का मानना है कि राज्य के 90% उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे। हालांकि, योजना के अंतर्गत कुछ शर्तें भी होंगी जिनका पालन करना जरूरी होगा।
हर साल 1800 करोड़ का खर्च
सरकार का अनुमान है कि 100 यूनिट फ्री बिजली देने पर सालाना लगभग 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बावजूद सरकार इस योजना को लागू करने को तैयार है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
Also Read : पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे को पलामू में दी गई श्रद्धांजलि