Madhubani : बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोखर पुल के पास सुबह करीब 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ने के प्रयास में डायल 112 की पुलिस ने पीछा करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीन बोरियों में थी शराब, तस्करी की पुष्टि
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बेहद भीषण था। बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े और एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर शराब से भरी तीन बोरियाँ भी मिली हैं, जिससे तस्करी की पुष्टि होती है।
पुलिस पर लापरवाही और मौके से भागने का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके पर नहीं रुके, बल्कि घायल की मदद करने के बजाय मृतक और घायल का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए। मृत और घायल युवक सीतामढ़ी जिले के सिंगियाही गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। चार घंटे तक कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।
जांच और मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायल का इलाज सरकार द्वारा कराए जाने की मांग की है।
Also Read : नेपाल बॉर्डर पर खाद तस्करों और SSB जवानों के बीच हिंसक झड़प, 4 जवान घायल