Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव कल यानी 10 जुलाई 2025 से लागू होगी। इस नए सिस्टम का उद्देश्य यात्रियों को उनकी सीट की पुष्टि की जानकारी पहले से उपलब्ध कराना है, खासकर उन ट्रेनों के लिए जो रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चलती हैं।
नया चार्टिंग समय
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार किया जाएगा। हालांकि, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर यह चार्ट शाम 5 बजे तक तैयार होगा। इस श्रेणी में शामिल प्रमुख ट्रेनें हैं :
- हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
- हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
- हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस
- सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस
- हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
- हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
- गीतांजलि एक्सप्रेस
- हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस
- हावड़ा-शिरडी साईनगर एक्सप्रेस
दोपहर और शाम की ट्रेनों का चार्ट
दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण चार्ट यात्रा से चार घंटे पहले तैयार होगा। इसमें शामिल हैं:
- हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
- शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
शाम 4 बजे से रात 12 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का चार्ट भी चार घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इस श्रेणी की प्रमुख ट्रेनें हैं :
- हावड़ा-मुंबई मेल
- सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस
- स्टील एक्सप्रेस
- समरसता एक्सप्रेस
- सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस
- शालीमार-भुज एक्सप्रेस
- शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
- शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस
- सांतरागाछी-रानी कमलावती एक्सप्रेस
- शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
- क्रियायोगा एक्सप्रेस
- आजाद हिंद एक्सप्रेस
- हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस
यात्रियों के लिए फायदेमंद बदलाव
इस नई व्यवस्था से यात्रियों को यात्रा से पहले सीट कंफर्मेशन की स्पष्ट जानकारी मिलेगी, जिससे सीट को लेकर किसी भी भ्रम की स्थिति से बचा जा सकेगा। झारखंड से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी इस बदलाव के दायरे में आएंगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी और सीट की पुष्टि के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
Also Read : Swiggy में सेल्स मैनेजर पद पर वैकेंसी