Khunti : खूंटी के तोरपा प्रखंड के एरमेरे गांव में वन विभाग द्वारा मजदूरों को नकली “मनोरंजन बैंक” के नोट दिए जाने का मामला सामने आया है। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पौधारोपण के काम के बदले असली पैसे के बजाय खिलौना जैसे नकली नोट मिले हैं, जिन पर “मनोरंजन बैंक” साफ लिखा हुआ है। इस घटना से मजदूरों में आक्रोश है और वे इसे उनके साथ धोखा बता रहे हैं।
ग्राम प्रधान ने लगाए आरोप
ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड ने आरोप लगाया है कि वनरक्षी राहुल कुमार महतो ने रविवार देर शाम उन्हें एक बंडल नकली नोट देकर मजदूरों में बाँटने को कहा। यह पौधारोपण योजना के तहत मजदूरी भुगतान के लिए था, जिसमें 25,000 पौधे लगाने की बात है। जब मजदूरों ने इन नोटों को दुकानों पर चलाने की कोशिश की, तब उन्हें पता चला कि ये नोट असली नहीं हैं।
वन विभाग ने किया आरोपों से इनकार
वन विभाग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह मामला विभाग को बदनाम करने की साजिश है। विभाग के अनुसार, मजदूरों को भुगतान हमेशा विभागीय प्रक्रिया से सीधे किया जाता है, न कि किसी को पैसे देकर बाँटने को कहा जाता है। विभाग ने बताया कि एक ग्रामीण पहले से मनोरंजन बैंक के नकली नोट रखे था, और वनरक्षी राहुल ने उसे देखकर केवल ग्राम प्रधान को दिखाया था, लेकिन उस बात को गलत तरीके से फैलाया गया।
जांच की मांग
मजदूरों और स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके और मजदूरों को उनका हक मिल सके।
Also Read : Swiggy में सेल्स मैनेजर पद पर वैकेंसी
Also Read : धनबाद रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में अचानक छत टूटी और गिरा कुत्ता