Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वायरल फोटो में युवक देसी कट्टा और अन्य हथियारों के साथ पोज देते नजर आ रहे थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
क्या है मामला :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उलीडीह ओपी क्षेत्र में कुछ युवक हथियार लेकर फोटो खिंचवा रहे थे और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। इन पोस्टों का उद्देश्य सनसनी फैलाना और आम लोगों में डर का माहौल बनाना था। सूचना मिलते ही उलीडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने छापेमारी कर तीन युवकों – रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस को एक काले और सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
फिलहाल पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आए और क्या इनके पीछे कोई संगठित आपराधिक मंशा है। गिरफ्तारी के बाद इलाके में लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।