Mumbai : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 65 अंकों की गिरावट के साथ 83,377.10 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई पर निफ्टी भी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 25,446.60 अंक पर ओपन हुआ।
सोमवार का बाजार रहा मजबूत
पिछले दिन यानी सोमवार को बाजार ने अच्छी बढ़त दिखाई थी। बीएसई सेंसेक्स 9 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 83,442.50 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में मामूली 0.00 फीसदी की बढ़त के साथ 25,461.30 अंक दर्ज हुआ। कुल 1617 शेयरों में तेजी रही, 2294 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉप गेनर और टॉप लूजर
दिनभर के कारोबार में एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं, ये ही कंपनियां टॉप लूजर की सूची में भी रहीं, जिससे बाजार में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली।
इंडेक्स और सेक्टर्स का प्रदर्शन
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखी गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे आया। सेक्टरल प्रदर्शन में एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी रही, तेल और गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा। दूसरी ओर, मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
Also Read : गोपाल खेमका ह’त्याकांड : अवैध हथियार सप्लायर राजा मुठभेड़ में मा’रा गया