Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के विस्तारीकरण को जल्द शुरू कराने के लिए महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी भाजपा नेता अमित ने सोमवार को बोकारो सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर दी। अमित ने बताया कि बीएसएल की प्रस्तावित 2.5 मिलियन टन की विस्तारीकरण योजना में हो रहे विलंब के कारण यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनता के समर्थन को दर्शाना है। उन्होंने कहा कि बीएसएल का उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन करने का सपना बोकारोवासियों का है, जिसे केंद्र सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत पहले 5 मिलियन से बढ़ाकर 7.5 मिलियन टन करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने बोकारो दौरे में घोषणा की थी कि इस परियोजना में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इससे 2500 लोगों को प्रत्यक्ष और 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
जनता में भ्रम की स्थिति
अमित ने कहा कि विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास मई में होना था, लेकिन सेल प्रबंधन द्वारा समय पर काम शुरू नहीं किए जाने से लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है। साथ ही, उन्होंने बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने की मांग को भी शामिल किया।
इसके समर्थन में बोकारो के विभिन्न समाज, संगठनों और लोगों के बीच महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। एक महीने में दो लाख लोगों के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। इसके अलावा, 10 हजार लोग पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री से मांग करेंगे और सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जाएगा।
बैठक कर बनाई गई रणनीति
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सर्किट हाउस में मजदूर संगठन, व्यापारी संगठन, विस्थापित नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर योजना तैयार की गई।
इस मौके पर बोकारो चेंबर के संरक्षक संजय बैद्य, अध्यक्ष मनोज चौधरी, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बिनोद कुमार, अरविंद सिंह, शशिभूषण, किम्स यूनियन के शशिभूषण, बीडू यूनियन के संदीप कुमार, बीएकेएस यूनियन के हरिओम, इंटक के जगदीश पांडेय, ठेकेदार संघ के सुनील महतो समेत कई लोग मौजूद रहे।
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट