Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के करुणा गांव के धीरज सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर एक नई मिसाल कायम की है। साधारण किसान परिवार से आने वाले धीरज ने सीमित संसाधनों और तमाम चुनौतियों के बावजूद यह मुकाम हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है।
पढ़ाई के साथ की थी नौकरी
धीरज की शुरुआती पढ़ाई सरयू हाई स्कूल, सुरसंड में हुई। उन्होंने 2008 में 10वीं और 2010 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद 2013 में सीतामढ़ी से B.Com की डिग्री हासिल की। पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी शुरू की। पांच साल तक नौकरी करने के बाद 2018 में धीरज ने CA बनने का सपना देखा और दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहकर इसकी तैयारी शुरू की।
कई असफलता के बाद भी हार नहीं मानी
CA की पढ़ाई के दौरान धीरज को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कोचिंग की फीस, दिल्ली में रहने का खर्च और पढ़ाई का दबाव उनके लिए चुनौती बना रहा। कई बार परीक्षा में असफलता भी मिली, लेकिन धीरज ने हार नहीं मानी। अपनी बचत, दोस्तों और परिवार के सहयोग से उन्होंने लगातार मेहनत जारी रखी। सात साल के अथक प्रयास के बाद आखिरकार 2025 में उन्होंने CA की फाइनल परीक्षा पास कर अपने सपने को हकीकत में बदला।
गांव में खुशी की लहर
धीरज की इस उपलब्धि ने पूरे करुणा गांव और सीतामढ़ी जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी है। उनकी सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो कठिनाइयों के सामने हार मान लेते हैं। धीरज का कहना है, “अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्चे दिल से की जाए, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।” उनकी इस उपलब्धि से प्रेरित होकर उनका छोटा भाई भी अब CA बनने की तैयारी में जुट गया है। धीरज की कहानी यह साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस सफलता पर पूरे गांव को गर्व है और वे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
Also Read : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता