Jamtara : झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग-419 (NH-419) पर कानगोई के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार हुंडई i20 कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एयरबैग खुलने के बावजूद चालक की जान नहीं बच सकी।
मृतक की पहचान भागलपुर, सुल्तानगंज निवासी 39 वर्षीय रितेश कुमार के रूप में हुई है। वह कार के चालक और मालिक दोनों थे। जानकारी के मुताबिक, रितेश अपनी ससुराल कानगोई आए हुए थे। कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें स्थानीय निवासी संतोष सिंह भी शामिल हैं। दोनों को पहले जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया।
स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय भंडारी ने बताया कि हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस कर्मी देर से पहुंचे और घटनास्थल पर सिर्फ पूछताछ करते रहे। अंततः पुलिस की जीप से घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रितेश कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें