Ranchi : बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया छापेमारी से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि ईडी की यह कार्रवाई केवल राजनीतिक दबाव बनाने के मकसद से की गई थी।
अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग की एडवाइजरी काउंसिल में जगह दी है। साथ ही, उन्हें बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी और बंगाल में भी अहम भूमिका दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सक्रियता देखकर विपक्षी दल बौखला गए हैं और इसी कारण ईडी के जरिए दबाव बनाने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने बताया कि ईडी की यह छापेमारी केवल एक घंटे चली, जबकि पांच घंटे ईडी की टीम सिर्फ बैठी रही और फिर खाली हाथ लौट गई। अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि इससे पहले भी चुनाव के समय ईडी ने छापेमारी की थी, लेकिन तब भी कुछ नहीं मिला था।
एनटीपीसी के खिलाफ खुलकर सामने आए योगेंद्र साहू
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू ने केरेडारी इलाके में एनटीपीसी के काम को रोका है। उनका आरोप है कि कंपनी बिना भूमि अधिग्रहण किए ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है।
उन्होंने साफ कहा कि जब तक एनटीपीसी भूमि अधिग्रहण से जुड़ा गजट सार्वजनिक नहीं करती, तब तक वह कंपनी को वहां काम नहीं करने देंगे। अंबा प्रसाद ने संदेह जताया कि उनके पिता के विरोध के कारण केंद्र सरकार उनके परिवार पर दबाव बना रही है, और इसी वजह से ईडी को उनके घर भेजा गया है।
आरकेटीसी कंपनी से कोई संबंध नहीं : अंबा प्रसाद
अंबा प्रसाद ने स्पष्ट किया कि उनका या उनके परिवार का आरकेटीसी कंपनी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी से उनका नाम जोड़ना पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों (संजीव साहू, मनोज दांगी और पंचम) से उनका नाम जोड़ा जा रहा है, चुनाव के समय उन्हीं लोगों ने उन्हें धोखा दिया था और अब उनका उनसे कोई संपर्क नहीं है।
Also Read : झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी