Johar Live Desk : राज्यसभा का 268वां मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। संसद की ओर से जारी आधिकारिक बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई है। सदस्यों को सम्मन सदस्य पोर्टल के माध्यम से भेजा गया है और उन्हें कार्य दिवसों की पूरी जानकारी दी गई है।
सत्र के दौरान बैठकें प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होंगी। 12 अगस्त को सत्र स्थगित किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद 18 अगस्त को पुनः बैठक बुलाई जाएगी। 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्र की तारीखों को मंजूरी दे दी है। पहले यह सत्र 12 अगस्त तक प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह मॉनसून सत्र “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पहला संसद सत्र होगा। यह अभियान 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
इससे पहले वर्ष 2025 का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण बिल पारित किए गए थे। पूरे बजट सत्र में कुल 26 बैठकें हुईं। मॉनसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों के साथ सत्र के एजेंडे पर चर्चा होगी।
Also Read : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मा’रने की मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : झारखंड में तेज बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Also Read : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के PA समेत आठ ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर