Jamshedpur : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित भोगल इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी करते हुए कंपनी के पूर्व चौकीदार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान नाथु तियू के रूप में हुई है। कंपनी के मालिक लखबीर सिंह भोगल ने उसे खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नाथु तियू पहले कंपनी में चौकीदार के पद पर कार्यरत था, लेकिन 25 अप्रैल को उसे नौकरी से हटा दिया गया था। हालांकि, कंपनी वर्ष 2022 से ही बंद पड़ी है।
इसके बावजूद, 2 जून को दोपहर करीब 3 बजे कंपनी मालिक ने नाथु को कंपनी के अंदर चोरी करते हुए देखा। वह सामान स्कूटी पर लादने की कोशिश कर रहा था। मालिक ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
कंपनी मालिक लखबीर सिंह का कहना है कि जब नाथु तियू काम पर था, तब भी कंपनी में चोरी की घटनाएं होती थीं। पूछने पर वह हमेशा अनजान बना रहता था। शक है कि नाथु किसी गिरोह से जुड़ा है और चोरी का सामान बेच देता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Also Read : बारिश के बाद अस्पताल के सामने धंसी सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल…
Also Read : सड़क हादसे में 8वीं के छात्र की मौ’त, परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : जमशेदपुर के मनीहारी दुकान में चोरी, 80 हजार के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Also Read : प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह बने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति
Also Read : बिहार के जेलों में कैदियों को मिलेगी काम में प्राथमिकता, इस जेल से होगी शुरुआत
Also Read : फुटबॉल मैदान में खड़ी बस से बैटरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
Also Read : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से की मुलाकात
Also Read : औरंगा नदी में डूबने से मासूम की मौ’त