Jamshedpur: जमशेदपुर के छायानगर इलाके में गुरुवार दोपहर तेज बारिश के बाद एमजीएम अस्पताल के पास टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा निर्मित सड़क अचानक धंस गई। सड़क के नीचे गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही की घटना के समय कोई वाहन उस हिस्से से नहीं गुजरा वरना गंभीर हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क धंसने से ठीक पहले एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरी थी। कुछ पल की देरी होती तो कार गड्ढे में समा जाती। जिस स्थान पर सड़क धंसी है वहां न तो सीवर लाइन है और न ही कोई अंडरग्राउंड पाइपलाइन। इससे निर्माण में लापरवाही और घटिया सामग्री के उपयोग की आशंका जताई जा रही है।
लोगों ने बताया कि निर्माण के समय भी उन्होंने गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को चेताया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचे जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है।
इलाके के निवासी सूरज कुमार ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी राकेश पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। फिलहाल स्थानीय लोगों ने गड्ढे के चारों ओर बैरिकेड लगाकर राहगीरों को सतर्क किया है।
Also read:जमशेदपुर के मनीहारी दुकान में चोरी, 80 हजार के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Also read:झारखंड में आज छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी