Jamshedpur : भारी बारिश के कारण बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट परिसर में जलभराव हो गया है, जिससे कॉलोनी के लगभग 1140 घरों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। प्रभावित क्षेत्र में करीब 20 हजार से अधिक लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी सुबोध झा ने बताया कि 19 जून को पानी भरने की स्थिति का वीडियो बनाया गया था, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फिल्टर प्लांट परिसर जलमग्न हो चुका था। जलजमाव के कारण पंपिंग सेट बंद हो गया और जलापूर्ति ठप हो गई।
सुबोध झा ने विभाग और पंचायत प्रशासन की लापरवाही को इस स्थिति का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि वर्षों पुराना फिल्टर प्लांट समय पर साफ नहीं किया गया और जल निकासी की व्यवस्था भी अधूरी रही, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
वर्तमान में फिल्टर प्लांट के सैंप से मोटर पंप के माध्यम से पानी निकालने का कार्य जारी है, ताकि जलापूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जा सके। प्रशासन इस दिशा में कदम उठा रहा है और जल संकट को जल्द समाप्त करने का प्रयास कर रहा है।
Also Read : शिक्षकों के लिए नया फरमान, स्थानांतरण स्वीकार नहीं करने पर इतने साल तक रहेंगे आवेदन से वंचित
Also Read : रांची में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, इस दिन तक जारी रहेगा मेघ का सिलसिला
Also Read : सिमडेगा DC के नाम पर बार-बार बन रही फर्जी फेसबुक आईडी, प्रशासन सतर्क
Also Read : झारखंड में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए नामांकन 27 जून से होगा शुरू
Also Read : गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, माओवाद विरोधी रणनीति को मजबूत करने पर जोर
Also Read : पटना यूनिवर्सिटी : स्लाइड अप प्रक्रिया में परेशानी, 25 जून तक बढ़ी समय सीमा
Also Read : 25 जून को खुलेगा HDB फाइनेंशियल का IPO… जानें प्राइस बैंड, GMP और निवेश से जुड़ी अहम बातें
Also Read : रांची में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ AIMPLB की विशाल जनसभा आज
Also Read : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कश्मीरियों से की मुलाकात, कहा- पटरी पर लौट रहा पर्यटन