Buxar : बिहार के बक्सर जिले में बालू रखने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया, जब अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या कर दी. यह दर्दनाक घटना राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुई. अब इस घटना ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और राज्य की सियासत में नया भूचाल ला दिया है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस हत्याकांड को “विपक्ष प्रायोजित हिंसा” करार देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर सीधा हमला बोला है. JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक कथित आरोपी संतोष यादव की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह राजद नेता तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ दिखाई दे रहा है.
अब कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे@yadavtejashwi?
बक्सर पर बकार निकालेंगे?
रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके ‘दुलरुआ’ अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह यादव समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी — इस पर क्यों मौन व्रत?
अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा! pic.twitter.com/dnlRzvdhVQ— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 25, 2025
नीरज कुमार ने इन तस्वीरों को आधार बनाते हुए आरोप लगाया कि संतोष यादव RJD से जुड़ा हुआ है और चुनाव के दौरान पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका में था. उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे तेजस्वी यादव? रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके ‘दुलरुआ’ अपराधी संतोष यादव ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी — इस पर मौन क्यों?” उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा!
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से इस हत्याकांड पर बयान जारी करने की मांग की और कहा कि जनता को सच्चाई जानने का हक है. इस बीच, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्याकांड के सभी आरोपियों की तलाश जारी है. राजपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.