Buxar : बिहार के बक्सर जिले में एक के बाद एक हो रही हत्याओं ने कानून व्यवस्था की गंभीर हालत को उजागर कर दिया है. रविवार की अहले सुबह जिले के बासुदेवा थाना क्षेत्र के देवपुरा टोला (कुशवाहा टोला) गांव में ठेकेदार संतोष सिंह (42 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना नावानगर औद्योगिक प्रक्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां संतोष सिंह ठेकेदारी का काम कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार संतोष सिंह सुबह करीब चार बजे शौच के लिए निकले थे, तभी अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. परिजन सुबह पांच बजे के बाद जब संतोष के घर न लौटने पर उन्हें ढूंढने निकले, तो गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास खेत में उनका शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही बासुदेवा और नावानगर थाना की पुलिस स्पॉट पर पहुंची. साथ ही DSP ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सफर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
संतोष सिंह सामाजिक रूप से काफी लोकप्रिय माने जाते थे. वे बियाड कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में भी कार्यरत थे. उनकी हत्या की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया. मौके पर स्थानीय विधायक, प्रखंड प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. गौरतलब है कि इससे पहले अहियापुर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के कारण पुलिस पहले से ही सवालों के घेरे में थी और अब एक और हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
Also Read : विराट और अनुष्का ने अयोध्या में हुनुमान गढ़ी का किया दर्शन