जमशेदपुर: MGM अस्पताल के शिफ्टिंग में नया अपडेट। डीसी की फटकार के बाद एमजीएम अस्पताल को साकची से मानगो स्थित डिमना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। शनिवार को इस कार्य के तहत अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने तीन ट्रकों और 10 मजदूरों की सहायता से अस्पताल का फर्नीचर व उपकरण डिमना भेजा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उपायुक्त ने डिमना अस्पताल का निरीक्षण किया था जहां सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त फटकार लगाई थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए विशेष व्यवस्था की।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 31 जनवरी तक अधिकांश फर्नीचर जांच यंत्र और अन्य जरूरी सामग्री डिमना अस्पताल में शिफ्ट कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि शिफ्ट किया गया सामान सही स्थान पर व्यवस्थित हो ताकि नए परिसर में मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो।
प्रशासनिक सख्ती और निरीक्षण के बाद अब डिमना अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम गति पकड़ चुका है अब देखना ये है कि कितनी जल्दी ये शिफ्टिंग पूरा होती है।
Also read: झारखंड में परीक्षा घोटालों पर NHRC सख्त, बसंत महतो की शिकायत पर जांच के आदेश…
Also read: SP ने मंगवायी शहर के टॉप 15 गुंडों की लिस्ट, क्या करेंगे… जानिये
Also read: चेपापुल में नो पार्किंग को लेकर दो टेंपो चालकों के बीच खूनी संघर्ष…
Also read: जनता दल यूनाइटेड की हुई बैठक, दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता…
Also read: बढ़ती चली जा रही है MGM में दिक्कतें, डॉक्टर नहीं पहुंचे ओपीडी…