Ranchi : झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधायकों के फंड की राशि आवंटित कर दी है। अब राज्य के 82 विधायकों की अनुशंसा पर उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू किए जा सकेंगे। प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जिससे कुल 410 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
विकास कार्यों को लेकर निर्देश जारी
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन ने इस संबंध में सभी उप विकास आयुक्तों, डीआरडीए निदेशकों, जिला एवं प्रखंड स्तर के संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर जानकारी दी है। यह राशि ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक विकास, अनुसूचित जातियों और जनजातीय उप योजना क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मद में दी गई है:
- सामुदायिक विकास कार्य: ₹1,67,20,000
- अनुसूचित जातियों के लिए: ₹49,20,000
- जनजातीय क्षेत्र उप योजना: ₹1,93,60,000
बैंक खाते में रखी जाएगी राशि
यह राशि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के माध्यम से कोषागार से निकाली जाएगी और बैंकों में रखी जाएगी। इसके बाद कार्यकारी एजेंसियों, संवेदकों और वेंडरों को सभी दस्तावेजों की जांच (मापी पुस्तिका, बिल, फोटोग्राफी आदि) के बाद ही भुगतान किया जाएगा।
एक से अधिक जिलों में आने वाले क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था
यदि किसी विधायक का क्षेत्र एक से अधिक जिलों में आता है, तो उसकी अनुशंसा पर स्वीकृत योजना की राशि निकासी कर संबंधित जिले को हस्तांतरित की जाएगी।
इन कार्यों पर खर्च होगी राशि
विधायक फंड से अब विधानसभा क्षेत्रों में सड़क, नाली, भवन निर्माण, सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्य कराए जाएंगे। सभी कार्य विधायक की अनुशंसा के आधार पर होंगे।
इस फैसले से राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विकास कार्यों को गति मिलेगी और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
Also Read : अमेरिका ने हार्वर्ड पर कसा शिकंजा, विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक
Also Read : गुमला में होटल संचालक का श’व घर से बरामद
Also Read : मालदीव जा कर तेज प्रताप समुद्र किनारे करने लगे ध्यान, वीडियो वायरल