Patna : चर्चित यूट्यूबर और BJP नेता मनीष कश्यप ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में हाल ही में उनके साथ हुई मारपीट को लेकर पहली बार सार्वजनिक बयान दिया है. मनीष कश्यप ने इसे एक “सुनियोजित हमला” करार देते हुए कहा कि “अगर मुझे मार दिया होता तो बेहतर होता, लेकिन जलील करके जिंदा छोड़ दिया गया. अब मैं कफन बांधकर निकलूंगा.”
यह घटना तब हुई जब मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी करने के लिए PMCH पहुंचे थे. अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ के कई सदस्यों ने उन्हें कथित रूप से पीटा और कुछ देर तक उन्हें अस्पताल में ही बंधक बनाकर रखा.
छेड़खानी के आरोपों को किया खारिज
इस मामले में मनीष कश्यप पर एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा, “पूरे बिहार को पता है कि अगर कोई गलती नहीं भी करता है, तो महिला कार्ड खेल लिया जाता है.” उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्टर को “बहन” कहकर संबोधित किया, जिससे वह नाराज़ हो गई.
राज्य सरकार पर तीखा हमला
मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब सत्ता में बैठे लोग धृतराष्ट्र बन जाते हैं, तो दुर्योधन का मनोबल बढ़ जाता है.” हालांकि, उन्होंने बिहार पुलिस की भूमिका की तारीफ भी की और कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो उनकी जान जा सकती थी.
BJP से इस्तीफे के संकेत
BJP से इस्तीफे को लेकर मनीष कश्यप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह पिछली बार गलती कर चुके हैं और इस बार कोई भी फैसला अपने लोगों के साथ बैठकर लेंगे. उन्होंने कहा, “लोग जो कहेंगे, वही करूंगा.”
जनता से समर्थन की अपील
मनीष कश्यप ने इस घटना को अपनी अस्मिता और आत्मसम्मान पर हमला बताया और कहा कि अगर उस दिन उन्हें मार दिया जाता तो उनकी शवयात्रा में लाखों लोग आते. उन्होंने कहा कि अब वह “कफन बांधकर निकलेंगे”, जो उनके भविष्य के संघर्ष की गवाही देता है.
Also Read : बिहार के 1.20 लाख शिक्षकों का होगा तबादला, इस दिन से शुरू होगी Transfer की प्रक्रिया