Johar Live Desk : IPL 2025 का 65वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एक तरफ आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, वहीं SRH की टीम इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बावजूद इसके, यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है.
हेड टू हेड : SRH का पलड़ा भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 11 मुकाबलों में सफलता मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. हालांकि, इकाना स्टेडियम में यह दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, ऐसे में नया इतिहास रचने का मौका दोनों के पास है.
जानें मौसम का हाल
लखनऊ में शुक्रवार की शाम मौसम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. तापमान करीब 29°C रहेगा और बारिश की संभावना महज 3% है. हल्की उमस जरूर रहेगी, लेकिन यह मुकाबले में किसी प्रकार की बाधा नहीं डालेगी. खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए यह मौसम एकदम अनुकूल है.
पिच रिपोर्ट : बल्लेबाजों के लिए मौका
इकाना स्टेडियम की पिच सामान्यत: संतुलित मानी जाती है, लेकिन हाल के मैचों में यहां रन बरसते नजर आए हैं. पिछला मुकाबला यहीं खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद ने लगभग अंतिम ओवर में हासिल कर लिया. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान संभवतः पहले गेंदबाजी का फैसला करेगा, ताकि लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव को बेहतर तरीके से संभाला जा सके.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, टिम सेइफर्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : पैट कमिंस (कप्तान), अर्थव ताइडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा.
Also Read : झारखंड में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी