Johar live desk: देश एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की चपेट में आता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले सामने आए हैं। केरल (69 मामले), महाराष्ट्र (44) और तमिलनाडु (34) सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। इसके अलावा कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों ने इस स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखी है। हालांकि, भारत के हेड महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने घबराने की बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि “कोविड अब भारत में इंडिमिक हो चुका है। जब तक अस्पतालों में भर्ती और मौतों की संख्या में भारी इजाफा नहीं होता, तब तक घबराने की जरूरत नहीं है।”
JN.1 वेरिएंट की पहचान कोविड के एक नए संस्करण के रूप में हुई है, जो तेज़ी से फैल सकता है। हालांकि इसके लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं जैसे कि गले में खराश, खांसी, बुखार और थकान। लेकिन बुज़ुर्गों, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और पहले से बीमार व्यक्तियों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।
सरकार और विशेषज्ञों की सलाह:
• मास्क पहनें
• हाथों की स्वच्छता बनाए रखें
• भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें
• यदि बुखार या खांसी हो, तो तुरंत जांच कराएं
बढ़ते मामलों को देखकर यह साफ है कि कोविड गया नहीं है, बस थमा हुआ था। इस बार लापरवाही भारी पड़ सकती है।
इसलिए, सतर्क रहें और भयभीत न हों।
Also read: पानी की किल्लत और बदहाल व्यवस्था के खिलाफ सरयू राय का मोर्चा, प्रशासन को दी चेतावनी