West Champaran : बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है. रिजर्व के वन प्रमंडल-2 अंतर्गत हरनाटाड़ क्षेत्र (कक्ष संख्या एन-3) में आज यानी गुरुवार सुबह एक चार वर्षीय बाघिन का शव बरामद किया गया है. गश्त पर निकले वनकर्मियों ने जब शव देखा तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. शव की जांच में बाघिन के शरीर पर कई गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई में हुई है.
वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि ने मीडिया को बताया कि संभवतः यह झड़प किसी अन्य बाघ से हुई होगी, जो खुद भी जख्मी हो सकता है. दूसरे बाघ की तलाश और निगरानी के लिए एक विशेष टीम तैनात की गई है. यह घटना VTR में बाघों की लगातार हो रही मौतों की कड़ी में ताजा मामला है. पिछले पांच वर्षों में छह से अधिक बाघों की मौत हो चुकी है, जो प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण तंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है.
पिछले वर्षों में VTR में हुई बाघों की मौतें :
- 30 जनवरी 2021 : गोबर्धना क्षेत्र में धारदार जाल में फंसकर एक बाघ की मौत.
- फरवरी 2021 : बाघिन टी-3 का शव कीड़े लगे हालत में मिला, इलाज के दौरान मौत.
- 13 अक्टूबर 2021 : दो बाघों की भिड़ंत में एक बाघ की मौत.
- 6 जनवरी 2021 : नेपाली बाघिन से संघर्ष में आठ माह के बाघ की मौत.
- 1 मार्च 2022 : करंट लगने से बाघ की मौत, जबकि 8 अक्टूबर 2022 को मानव हत्या में शामिल बाघ को मार गिराया गया.
- 9 फरवरी 2023 : रमपुरवा क्षेत्र में एक रॉयल बंगाल टाइगर की मौत दर्ज की गई.
घटनास्थल पर DFO पीयूष बरनवाल, रेंजर शिवकुमार राम, वेटनरी डॉ. मनोज कुमार टोनी, बॉयोलॉजिस्ट सौरभ कुमार समेत वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और नमूने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली तथा वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून भेजे जाएंगे, ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके.
Also Read : Delhi-NCR में ISI की आतंकी साजिश नाकाम, दो जासूस गिरफ्तार