Patna : पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर नोहटा मोहल्ला में एक बेकाबू हाइवा वाहन ने जबरदस्त तबाही मचा दी. अनियंत्रित गति से आ रहा हाइवा सड़क किनारे बने मकान से जा टकराया, जिससे चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक भी हाइवा की चपेट में आ गई, जिसमें सो रहे गौरी यादव नामक व्यक्ति बेतरह जख्मी हो गए. उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा वाहन सड़क से लगभग 10 फीट अंदर तक घुस गया और दुकानों की सीढ़ियों पर चढ़ गया. सबसे पहले राजीव रंजन की आटा, मैदा और चोकर की दुकान को नुकसान पहुंचा, फिर बगल में स्थित शशिकांत प्रसाद की मोबाइल दुकान के शटर को तोड़ते हुए अंदर घुसकर सारा सामान तहस-नहस कर दिया.
इसके अलावा, संतोष कुमार की कंप्यूटर दुकान और पास ही की एक बिरयानी दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है.
Also Read : CBI का बड़ा एक्शन : बिहार में NHAI घूसकांड में GM समेत 5 पर चार्जशीट