Patna : बिहार सरकार ने राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बड़ी पहल करते हुए 7279 विशेष विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को गाइडलाइंस भेज दी हैं और जल्द ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया गया है. यह बहाली TRE 3.0 के तर्ज पर की जाएगी.
पदों का वर्गीकरण :
- कक्षा 1 से 5 के लिए : 5534 पद
- कक्षा 6 से 8 के लिए : 1745 पद
पात्रता मानदंड :
- BSSTET 2023 उत्तीर्ण होना अनिवार्य.
- वैकल्पिक रूप से CTET पेपर I या II पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
- भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त CRR नंबर और प्रमाणपत्र अनिवार्य.
आयु सीमा में छूट :
विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए यह सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है.
दिव्यांगता श्रेणियां :
अभ्यर्थी 9 प्रकार की दिव्यांगता श्रेणियों (जैसे दृष्टिबाधित, मूक-बधिर, अस्थिविकलांगता आदि) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :
कक्षा 1–5 :
- 12वीं में न्यूनतम 50% अंक + 2 वर्षीय D.El.Ed या D.Ed (Special Education)
- अथवा स्नातक + B.Ed (Special Education)
कक्षा 6–8 :
- स्नातक/स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% (आरक्षित वर्ग के लिए 45%)
B.Ed या B.Ed (Special Education)
विषय विशेषज्ञता और RCI पंजीकरण
चयन प्रक्रिया :
चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में भाषा (30% अर्हक अंक अनिवार्य), सामान्य अध्ययन, और विशेष शिक्षा से जुड़े विषय शामिल होंगे.
आवेदन प्रक्रिया :
BPSC द्वारा भर्ती का विज्ञापन जल्द ही bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.
पृष्ठभूमि :
इससे पहले BSEB ने दिसंबर 2023 में BSSTET परीक्षा के तहत 7279 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी. अब यह नियुक्ति प्रक्रिया BPSC के माध्यम से पूरी की जाएगी. यह नियुक्ति राज्य में विशेष शिक्षा को संस्थागत रूप देने की दिशा में पहली बड़ी पहल मानी जा रही है, जिससे हजारों विशेष बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकेगी.
Also Read : बिहार में शराब तस्करी कर प्रेमी जोड़े ने कमाया मोटा माल, अब चढ़े पुलिस के हत्थे