Patna : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासनिक तैयारियों को धार देने के लिए एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू कर दिया है. इस क्रम में जहां हाल ही में 12 IAS और 36 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया, वहीं अब छह IPS अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी, जो अब तक आर्थिक अपराध इकाई, पटना में SP के पद पर तैनात थे, उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का SP नियुक्त किया है. इसी बैच के IPS अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा, जो पहले लोकायुक्त कार्यालय, पटना में SP के रूप में कार्यरत थे, को अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का SP बनाया गया है. वहीं पंकज कुमार, जो अभी तक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पटना में SP के पद पर कार्यरत थे, को आर्थिक अपराध इकाई, पटना का नया SP नियुक्त किया गया है. पंकज कुमार 2013 बैच के IPS अधिकारी हैं.
अनंत कुमार राय, 2016 बैच के अधिकारी, को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (ट्रैफिक) के पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा के रूप में सेवा दे रहे थे. 2018 बैच के अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा को विशेष सुरक्षा दल (एसएसजी) का नया समादेष्टा बनाया गया है. वे इससे पूर्व विशेष शाखा में SP (सुरक्षा) के पद पर कार्यरत थे. वहीं राजेश कुमार, जो वर्तमान में एसएसजी के समादेष्टा थे, को अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का समादेष्टा नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार भी 2018 बैच के अधिकारी हैं.
Also Read : जामताड़ा रेलवे ट्रैक पर महिला का श’व मिलने से हड़कंप