Johar Live Desk : IPL 2025 के रोमांचक सीजन में आज यानी मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जो इस सीजन का पहला न्यूट्रल-वेन्यू मैच भी है. भले ही दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला उनके लिए सम्मान की लड़ाई और अगले सीजन की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है.
दोनों टीमों की स्थिति
CSK ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल तीन में जीत मिली है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की हालत भी कुछ ऐसी ही रही है, जिनके खाते में 13 में से सिर्फ तीन जीत हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें अपने बचे हुए मैचों को जीतकर सीजन को सम्मानजनक तरीके से समाप्त करना चाहेंगी.
दिल्ली की पिच का मिजाज
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस साल स्पिनरों के लिए मददगार रही है. हालांकि बल्लेबाजों को भी मौका मिलता है बशर्ते वे संयम से खेलें. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 199 रन का पीछा 19 ओवर में बिना विकेट गंवाए पूरा किया गया, जिससे यह साबित होता है कि टिककर खेलने वाले बल्लेबाज इस पिच पर सफल हो सकते हैं.
CSK की टीम में नूर अहमद जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए थे. वहीं, ब्रेविस और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों की फॉर्म टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं.
मौसम की रिपोर्ट
दिल्ली में पिछले दिनों गर्मी के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को मौसम थोड़ा राहत भरा रह सकता है. हल्के बादलों के साथ मामूली बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आएगी और मुकाबले के लिए अनुकूल वातावरण बन सकता है.
हेड टू हेड आंकड़े
IPL इतिहास में अब तक सीएसके और आरआर के बीच 30 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से सीएसके ने 16 और आरआर ने 14 बार जीत हासिल की है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का होता है और दर्शकों को रोमांचक खेल का अनुभव मिलता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
राजस्थान रॉयल्स (RR) : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
Also Read : शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो बेटे ने बाप की ले ली जान