Patna : पटना में बीती रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पटना पुलिस ने दो होटलों मंगलम होटल और गणपति होटल पर छापेमारी कर 12 लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई पटना सदर एसडीपीओ अभिनव कुमार के नेतृत्व में की गई. मिली जानकारी के अनुसार यह रैकेट दो सगे भाइयों द्वारा संचालित किया जा रहा था. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो इलाके के कई होटलों में एक साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान होटल मालिकों सहित कई युवक-युवतियों को पकड़ा गया.
SDPO अभिनव कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर उन्हें पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ा जाएगा. हालांकि, मामले में एक नया मोड़ तब आया जब एक नाबालिग लड़की ने यह बयान दिया कि उसे जबरन देह व्यापार में धकेला गया था. इस गंभीर आरोप के आधार पर पुलिस एक और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी नाबालिग के बयान पर महिला थाना पुलिस ने एक महिला आरोपी डोली को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य होटल संचालक रिकू को भी गिरफ्तार किया गया है.
Also Read : झारखंड में आज भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी