जमशेदपुर: MGM अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया अधूरी होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से इलाज कराने आए गरीब मरीजों को भर्ती लेने के बजाय लौटा दिया जा रहा है। वहीं पहले से भर्ती मरीजों को भी जल्दी छुट्टी दी जा रही है।
गायनी विभाग का ऑपरेशन थिएटर बंद कर दिया गया है, क्योंकि दीवार में दरार आ गई है। अब केवल उन्हीं डिलीवरी मामलों का ऑपरेशन हो रहा है, जिन्हें कहीं और भेजना संभव नहीं है। बाकी मरीजों को सदर अस्पताल या अन्य निजी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। पहले जहां हर दिन 8 से 10 ऑपरेशन होते थे, अब यह संख्या घटकर 4-5 हो गई है।
MGM के ऑर्थोपेडिक्स विभाग को भी अचानक शिफ्ट करने का निर्देश मिला, जिससे वहां भर्ती करीब 15 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।MGM अस्पताल में कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें ऑपरेशन के बाद निगरानी की जरूरत थी। कुछ मरीजों को कहा गया है कि शिफ्टिंग के बाद बुलाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार डॉ. वाई. सांगा ने बताया कि दो ऑपरेशन टेबल बंद कर दिए गए हैं, सिर्फ इमरजेंसी के लिए दो चालू रखे गए हैं। मरीजों के नंबर नोट किए गए हैं ताकि शिफ्टिंग के बाद उन्हें फिर से बुलाया जा सके।
जिला प्रशासन कई दिनों से अस्पताल प्रबंधन को शिफ्टिंग के निर्देश दे रहा है। मंत्री ने 3 मई को कहा था कि 10-15 दिनों में अस्पताल पूरी तरह डिमना शिफ्ट हो जाएगा, लेकिन अभी तक कोई भी विभाग पूरी तरह से नहीं शिफ्ट हुआ है। इससे मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
Also read: कदमा में हथियार के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार
Also read: बिहार में अकेले चुनाव लड़ सकता है JMM, शुरू हो चुकी है तैयारी!
Also read: 11वीं मंजिल से गिरा NIT का स्टूडेंट, फिर…
Also read: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा: अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है…
Also read:लीक करता था ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी, हरियाणा से सामने आया जासूस…