Ranchi : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मोरहाबादी मैदान में बने स्टेज को तोड़ने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बने इस बहुउद्देशीय स्टेज को बिना किसी स्पष्ट कारण के ध्वस्त करना हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह स्टेज न केवल 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों के लिए उपयोग में आता था, बल्कि कई ऐतिहासिक रैलियों और कार्यक्रमों का गवाह भी रहा है। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इसी मंच से दो बार शपथ ली थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकार भी इस स्टेज पर प्रस्तुति देते थे, और इसका उपयोग बहुउद्देशीय कार्यक्रमों में किया जाता था। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह निर्णय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की उपलब्धियों और धरोहरों को मिटाने की मंशा से लिया गया है।
प्रतुल शाहदेव ने यह भी पूछा कि इस स्टेज को हटाने की मांग किन संगठनों ने की थी और सरकार को इसका कारण जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार के अलग-अलग विभाग फंड की कमी का रोना रो रहे हैं, तो ऐसे में एक उपयोगी संरचना को ध्वस्त करना संसाधनों की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से जुड़े योजनाओं की राशि को एक विभाग से दूसरे विभाग में डाइवर्ट करती है और फिर भी बिना किसी ठोस कारण के ऐसे स्मारकों को तोड़ा जाता है। यह सरकार अबुआ सरकार नहीं, बल्कि ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करने वाली सरकार बन गई है।
Also Read : JSCA को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, दोपहर 2 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
Also Read : अरुणाचल प्रदेश और इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Also Read : IPL 2025 : आज GT और DC की टक्कर, पिच की भूमिका होगी अहम
Also Read : बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर फर्जी जानकारी का आरोप, रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई