Washington : अमेरिका के व्हाइट हाउस में लश्कर-ए-तैयबा से कथित तौर पर जुड़े एक व्यक्ति को एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। यह व्यक्ति इस्माइल रायर है, जिसे पहले रेंडेल रायर के नाम से जाना जाता था। उसे व्हाइट हाउस की “एडवाइजरी बोर्ड ऑफ ले लीडर्स” में शामिल किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल रायर के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रहे हैं। वर्ष 2000 में वह पाकिस्तान में लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुआ था और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में भी उसका नाम आया है।
इस फैसले से भारत समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है। अमेरिका की दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लारा लूमर ने इस नियुक्ति पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के लिए आत्मघाती कदम है, क्योंकि रायर एक आतंकवादी कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है और भारत में हमलों में शामिल रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में अमेरिकी अदालत ने रायर को आतंकी गतिविधियों के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई थी, जिसमें उसने 13 साल जेल में बिताए। एक पुराने इंटरव्यू में रायर ने यह भी स्वीकार किया था कि उसे लश्कर के लोग पसंद हैं और उसने इसे चरमपंथी समूह नहीं माना।
इस बोर्ड में मुस्लिम स्कॉलर शेख हमजा यूसूफ को भी शामिल किया गया है, जिन पर भी इस्लामिक कट्टरपंथियों से संबंध रखने के आरोप लगे हैं।
Also Read : JSCA को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, दोपहर 2 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
Also Read : अरुणाचल प्रदेश और इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Also Read : IPL 2025 : आज GT और DC की टक्कर, पिच की भूमिका होगी अहम
Also Read : बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर फर्जी जानकारी का आरोप, रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई
Also Read : ISRO को रोकना पड़ा मिशन PSLV-C61… जानिए क्यों
Also Read : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में शराब पार्टी, चार वनपाल समेत 11 गिरफ्तार
Also Read : कोलकाता में ह’त्या, दरभंगा से गिरफ्तारी… जानें पूरा मामला