Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राज्य में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अब राहत की बारिश ने दस्तक दे दी है. राजधानी समेत देवघर, गिरिडीह, जमशेदपुर, खूंटी और रामगढ़ जैसे जिलों में बीते दिन तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में येलो अलर्ट बाकी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी हैं.
तेज आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका
राज्य के कई हिस्सों में आज भी तेज आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम इसी तरह बदला-बदला बना रहेगा. खासकर दोपहर 2 बजे के बाद तेज बदलाव देखने को मिलेगा.
19 से 22 मई तक झमाझम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने 19 से 22 मई तक पूरे राज्य में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए ब्लू अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
Also Read : दुमका में धाराये 5 साइबर ठग, जब्त हुआ सारा सामान…
Also Read : बदला जायेगा 20 रुपये का नोट, जानें कैसा होगा नया नोट और क्या होगा पुराने नोटों का…
Also Read : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद : 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान
Also Read : कमांडो ट्रेनिंग आदेश की अवहेलना पर RPF के 10 जवान निलंबित
Also Read : भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन देशों का करेंगे दौरा
Also Read : 18 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल