Nalanda : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आज यानी शुक्रवार को नालंदा जिले के चंडी प्रखंड में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस देशभक्ति से ओतप्रोत यात्रा का नेतृत्व नागरिक विकास मोर्चा द्वारा किया गया. तिरंगा यात्रा की शुरुआत चंडी स्थित बापू हाई स्कूल के खेल मैदान से हुई और यह लालगंज व जैतीपुर होते हुए चंडी थाना तक पहुंची. यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन भी इस यात्रा में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया.
यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उप मुख्य पार्षद सुमन ने कहा, “भारतीय सेना की कार्रवाई यह सिद्ध करती है कि अब भारत किसी भी आतंकी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों को मिल रहे समर्थन का करारा जवाब हमारी सेना ने दिया है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई केवल एक जवाब नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता, आत्मगौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि सेना की इस मुहिम से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है और दुनिया को यह संदेश मिला है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है.
तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब यह दर्शाता है कि देश की जनता सेना के साथ खड़ी है और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर देश की अस्मिता की रक्षा को तैयार है.
Also Read : नवविवाहिता की संदिग्ध मौ’त, रात में गुपचुप दाह संस्कार की कोशिश, पुलिस ने रोका