Johar Live Desk : ‘लापता लेडीज’ फेम 17 साल नितांशी गोयल ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराते हुए सबका ध्यान खींचा। 15 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर उन्होंने एक स्टाइलिश लुक के साथ डेब्यू किया, जिसे उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को समर्पित किया।
कान्स के इंडिया पैवेलियन में नितांशी एक खूबसूरत आइवरी साड़ी में नजर आईं। इस लुक की खास बात उनका हेयरस्टाइल रहा, जिसमें कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल किया गया था। इस हेयरस्टाइल को मोतियों की लड़ियों और बॉलीवुड की आइकॉनिक अभिनेत्रियों – मधुबाला, श्रीदेवी, मीना कुमारी, रेखा, वहीदा रहमान, नूतन, हेमा मालिनी और वैजयंतीमाला – के चेहरे वाले हेयर पिन से सजाया गया था। यह लुक हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग और आधुनिक फैशन का बेहतरीन मेल था।
रेड कार्पेट पर नितांशी एक कस्टम ब्लैक और गोल्ड कढ़ाई वाले ऑफ-शोल्डर गाउन में दिखीं। उनके बाल पोनीटेल में बंधे थे और न्यूड शेड में शाइनिंग मेकअप ने उनके लुक को ग्लैमर टच दिया। यह लुक उन्होंने फिल्म डोजियर 137 की स्क्रीनिंग के दौरान पहना।
नितांशी कान्स 2025 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं। इस साल कान्स फेस्टिवल में भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन, करण जौहर, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, अदिति राव हैदरी और नीरज घायवान समेत कई सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।
17-year-old #LaapataaLadies star #NitanshiGoel stuns at #Cannes2025 in an ivory saree tribute to Bollywood legends like #Rekha, #sridevi & #Madhubala 🌟
Her pearl hair accessory carried mini portraits of icons — pure nostalgia meets elegance! 👑 pic.twitter.com/hzgEevv7Wf
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) May 15, 2025
Also Read : पुल के नीचे मिली महिला की ला’श, ह’त्या की आशंका
Also Read : विधायक सीपी सिंह का जेपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर बड़ा बयान
Also Read : शराब दुकान में 45 लाख का गबन, चार कर्मचारियों पर FIR
Also Read : पटना जंक्शन क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से राहत : CM कल करेंगे अत्याधुनिक मल्टी मॉडल हब और सबवे का उद्घाटन
Also Read : चाईबासा में कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली में एक अधिकारी शहीद, तीन इलाजरत