Ranchi : JSCA चुनाव 2025 में प्रत्याशी अपना दम खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दो गुटों ने इस बार चुनाव में अपनी-अपनी पूरी टीम को उतारा है। दोनों प्रतिद्वंदी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए आग्रह कर रहे हैं। महज 48 घंटे के बाद चुनाव को लेकर मतदान होना है और इसी बीच JSCA के एक पदाधिकारी का गाली-गलौज करते एक ऑडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल ऑडियो में कंट्री क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट राजेश वर्मा बॉबी की आवाज होने का दावा किया गया है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि जोहारलाइव नहीं करता है। दावा के अनुसार राजेश वर्मा बॉबी जेएससीए के सदस्य को ही मां-बहन की गाली दे रहे हैं। ऑडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि राजेश वर्मा बॉबी को बार-बार गाली-गलौज करने से मना किया जा रहा है। इसके बावजूद राजेश वर्मा लगातार गाली दे रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अजयनाथ शाहदेव के चुनाव में खड़े होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर, JSCA के चुनाव में अजयनाथ शाहदेव की टीम जीत कर आती है तो ऐसे ही सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार होगा।
अजयनाथ शाहदेव की टीम के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे राजेश वर्मा
राजेश वर्मा बॉबी का गाली-गलौज करते ऑडियो वायरल होने के बाद मतदाताओं में कई प्रकार का संशय बना हुआ है। सभी को आने वाले दिनों में कुछ गलत होने के संकेत दिख रहे हैं। कई लोग इस वायरल ऑडियो को दबा कर मामला निपटाने में जुटे हैं। दरअसल, कंट्री क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट राजेश वर्मा बॉबी इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजयनाथ शाहदेव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और मतदाताओं को अपने लोगों को वोट दिलाने की जुगत में हैं। जो सदस्य उनकी बातों को नहीं सुन रहे हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वायरल ऑडियो अजयनाथ शाहदेव की पूरी टीम के लिए बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
महिलाओं-बच्चों का आना-जाना लगा रहता है जेएससीए स्टेडियम में
जेएससीए स्टेडियम में सभ्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पूरे परिवार के साथ भोजन का लुफ्त उठाने भी महिलाएं और बच्चे स्टेडियम पहुंचते हैं। अगर, यह स्थिति रही तो फिर स्टेडियम में लोगों का फुटफॉल भी कम होता दिखेगा और इसका असर मैनेजमेंट का झेलना पड़ सकता है। वहीं, यह खबर सुनने के बाद महिलाएं और बच्चे खुद को स्टेडियम में आने से असुरक्षित भी महसूस कर सकते हैं।
अभी तक नहीं हुई कोई भी कार्रवाई
कंट्री क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट राजेश वर्मा बॉबी की गाली-गलौज का ऑडियो वायरल होने के बाद से अब तक जेएससीए प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। ना ही कोई नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण में पीड़ित ने जेएससीए प्रबंधन को एक लिखित शिकायत राजेश वर्मा बॉबी के खिलाफ दी है। इसके बावजूद बड़ा सवाल है कि जेएससीए के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी ने अब तक इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की। जेएससीए अध्यक्ष, सेक्रेटरी और राजेश वर्मा बाबी मिलकर चुनाव लड़वा रहे हैं।
Also Read : लातेहार में फा’यरिंग की आजाद सिरकार ने ली जिम्मेदारी, प्रेस रिलीज जारी कर क्या बोला… देखें