Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त संजय चौधरी उर्फ रामनवमी के तौर पर की गई है. इस सनसनीखेज वारदात को उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. हमले में उनके साथ बाइक पर मौजूद भूसा कारोबारी गुड्डू सिंह भी जख्मी हो गए हैं. घटना सदर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष ललिता देवी के बेटे संजय और गुड्डू बाजार से लौट रहे थे, जब अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया. संजय ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी. गोली संजय के सीने में लगी, वहीं गुड्डू के दाहिने हाथ में चोट आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.
इलाके में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP विश्वजीत दयाल, SDPO विनीता सिन्हा और SSP सुशील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल के पास खड़ी संजय की बाइक की टंकी पर खून के निशान मिलने से वारदात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सदर थानेदार को हटाने की मांग की है. पुलिस ने क्षेत्र के CCTV कैमरों की जांच की है और शुरुआती जानकारी के मुताबिक अपराधियों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं.
अस्पताल में परिजनों का हंगामा
जख्मी अवस्था में संजय और गुड्डू को बैरिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें ब्रह्मपुरा स्थित दूसरे अस्पताल ले गए, जहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई और हंगामा मच गया. आरोप है कि बैरिया में डॉक्टरों के साथ हाथापाई तक की गई.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
संजय चौधरी की पत्नी रेखा देवी पंचायत समिति की सदस्य हैं और संजय खुद मुखिया चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. परिजनों का आरोप है कि उन्हें कुछ लोगों से धमकी मिल रही थी.
यह परिवार पहले भी निशाने पर रहा है. इसी साल 19 मार्च को संजय के चचेरे भाई और प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. उस मामले में कुख्यात अपराधी बिट्ट ठाकुर पर सुपारी देने का आरोप लगा था.
गिरफ्तारी की मांग
पैक्स संघ के जिला महामंत्री चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस हत्या के पीछे राजनीतिक और आपराधिक रंजिश की आशंका जता रही है और सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है.
Also Read : कनाडा में सिख व्यवसायी हरजीत सिंह की गो’ली मा’रकर ह’त्या, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी