Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जैसी मादक सामग्री बरामद की गई है.
नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पूर्वी चंपारण, बक्सर और गया जिलों से संबंध रखने वाले चार तस्करों को पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जयप्रकाश कुमार (ढाका शीतलपट्टी, चिरैया), मुकेश कुमार (बड़ा पाकर, मधुबन), अंकित कुमार (छोटका ढकैच, बक्सर) और संतोष कुमार गुप्ता (बाराकला, कोठी, गया) के रूप में हुई है.
क्या मिला आरोपियों के पास से
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से एक किलो ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक डिजिटल तराजू, दो मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गश्ती के दौरान हुआ शक
डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस गश्ती के दौरान चंद्रलोक चौक के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. पुलिस को देखकर वे भागने लगे, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. तलाशी में उनके पास एक हल्के पीले रंग का पैकेट मिला, जिसे शुरुआत में वे ‘सत्तू’ बता रहे थे. लेकिन जांच में वह ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ निकला.
मणिपुर से लाई जा रही थी खेप
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मणिपुर से यह खेप लेकर आए थे और इसे बिहार सहित आसपास के राज्यों में सप्लाई करने की योजना थी. इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गया से गिरफ्तार किया, जो इसी गिरोह से जुड़ा था और स्विफ्ट डिजायर कार में यात्रा कर रहा था.
कठोर कार्रवाई की तैयारी
डीएसपी ने कहा कि यह एक संगठित अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क है, जिसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आ सकती है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
Also Read : निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आ’ग