Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. यह हादसा किसान पथ पर सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब बिहार से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई. बस में करीब 80 यात्री सवार थे. हादसे में दो बच्चों समेत पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बस में आग लगी, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. अधिकांश यात्री किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन पीछे बैठे कुछ लोग बस के अंदर फंस गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे कई यात्री बाहर नहीं निकल सके और उनकी जलकर मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि, बस पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि बस में सात गैस सिलेंडर मौजूद थे, जिनमें से कोई भी फटा नहीं है. ऐसे में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही हैं. लखनऊ के पुलिस आयुक्त ने मीडिया को बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने की असली वजह क्या थी. जख्मियों को लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
Also Read : NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्याकांड की जिम्मेदारी ली अमन साहू गैंग ने, जारी किया प्रेस रिलीज