Ranchi : झारखंड में आतंक की गाथा लिखने वाला कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके गैंग की कमान उसके खासमखास मयंक सिंह और राहुल सिंह ने संभाल ली। गुजरे 11 मार्च को अमन साहू का पलामू में एनकाउंटर के बाद से उसका गैंग अंडरग्राउंड हो गया था। वहीं, बुधवार यानी 14 मई की रात उसके गैंग के नाम से एक-एक कर दो प्रेस रिलीज जारी किया गया है। अब यह प्रेस रिलीज खूब वायरल हो रहा। यह प्रेस रिलीज ‘आजाद सिरकार’ (Azad Sirkaar) उर्फ कमांडर के नाम के फेसबुक वाल पर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट को कुख्यात राहुल सिंह और अमन साहू को टैग किया गया है। पहले पोस्ट में तमाम ठेकेदारों, कोयला कारोबारियों, जमीन कारोबारियों और पशु तस्करों को धमकी दी गयी है। कहा गया है कि जिन किसी भी व्यापारी को आजाद सिरकार उर्फ कमांडर, राहुल सिंह उर्फ चीफ या फिर अमन साहू गैंग के नाम से फोन कॉल या मैसेज जाता है, तो तुरंत रिप्लाई करें। नहीं को उन लोगों को बॉस फॉरएवर अमन साहू के पास फ्री-फोकट में भेजने का जुगाड़ कर देंगे।
वहीं, दूसरे पोस्ट के जरिये आजाद सिरकार ने कई हत्याकांड और फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में जरिये अमन साहू गैंग ने बीते आठ मार्च को बड़कागांव में हुए NTPC DGM कुमार गौरव हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। 11 अप्रैल को पलामू के पंडवा थाना क्षेत्र के में अमानत नदी पुल के पास शुक्रवार शाम गोलीबारी घटना की जिम्मेदारी भी ली है। इसके अलावा बीते 20 अप्रैल को शिवालय कंस्ट्रक्शन के हूर साइट में गोलीबारी और 9 मई को लातेहार के PRA इंडिया लिमिटेड द्वारा बन रहे NH-39 फोरलेन निर्माण साइट पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। इसके आगे लिखा है कि तुम बिना मेहनत किए मानोगे तो बेहतर है, वर्ना मेहनत करने के बाद तुम तो नहीं रहोगे जिन्दा, पर तुम्हारे पीछे वाले भी दर्द और तुम्हारे मौत से थर्रा जाएंगे… इसीलिए समझदारी से काम लेना, किसी के बहकावे में आकर नहीं। हालांकि, वारल हुए इस पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हुआ है। दोनों प्रेस रिलीज में क्या लिखा है… देखें
Also Read : IG अखिलेश झा पहुंचे चाईबासा, नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की