Johar Live Desk : 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज़ हो चुका है, जो 12 दिनों तक दुनिया भर की फिल्मों, कलाकारों और फैशन का ग्लोबल मंच बना रहेगा। फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में रेड कार्पेट पर कई सितारे नज़र आए, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी ग्लैमरस और अलग हटकर उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा।
उर्वशी का बोल्ड फैशन स्टेटमेंट
उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 के पहले दिन रंग-बिरंगी ड्रेस और क्रिस्टल एम्बेलिश्ड पैरट शेप क्लच के साथ एंट्री की। उन्होंने अपने लुक को और खास बनाने के लिए कलरफुल टियारा और मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी। उनका पैरट क्लच सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा, जिसकी कीमत लगभग ₹4,68,064 बताई जा रही है। रेड कार्पेट पर उर्वशी ने कई पोज़ दिए और अपने “पैरट क्लच” के साथ भी खूब कैमरे का ध्यान खींचा।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिया क्या रिएक्शन?
अभिनेत्री के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहै हैं, लेकिन ट्रोलर्स इसे लेकर उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘रोलेक्स कहां है?’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मैं तो बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’ एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, क्या ‘डाकू महाराज’ को फेस्टिवल में दिखाया गया?’ एक और ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘उन्हें इसलिए रानी कहा जाता है।’
Also Read : “पूरा देश सेना के साथ”, रांची में BJP ने निकाली तिरंगा यात्रा
Also Read : सिगरेट का पैसा मांगा तो मा’र दी गो’ली
Also Read : झारखंड सहायक आचार्य परीक्षा 2023 के 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द