Johar Live Desk : भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते 10 दिन तक स्थगित रहा IPL 2025 अब 17 मई से फिर शुरू होने जा रहा है. लेकिन टूर्नामेंट की वापसी से पहले ही कई फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने अपने आठ खिलाड़ियों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए वापस बुला लिया है, जो 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
CSA ने साफ किया है कि उनका BCCI से पहले ही यह समझौता हो चुका था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 25 मई तक IPL में खेल सकेंगे और 26 मई को स्वदेश लौट जाएंगे, ताकि WTC फाइनल से पहले जरूरी तैयारी हो सके. इस फैसले की पुष्टि CSA के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने की.
WTC फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ी और उनकी IPL टीम :
- कोर्बिन बॉश : मुंबई इंडियंस
- रयान रिकेलटन : मुंबई इंडियंस
- वियान मुल्डर : सनराइजर्स हैदराबाद
- मार्को यानसन : पंजाब किंग्स
- एडेन मार्करम : लखनऊ सुपरजायंट्स
- लुंगी एनगिडी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- कगिसो रबाडा : गुजरात टाइटन्स
- ट्रिस्टन स्टब्स : दिल्ली कैपिटल्स
किन टीमों पर पड़ेगा ज्यादा असर?
IPL 2025 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. ऐसे में इन टीमों को अपने प्रमुख दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रणनीति में बड़े बदलाव करने होंगे.
- गुजरात को कगिसो रबाडा की तेज़ गेंदबाज़ी की कमी खलेगी
- RCB के लिए लुंगी एनगिडी की अनुपस्थिति प्लेऑफ में मुश्किल बढ़ा सकती है
- मुंबई को कोर्बिन बॉश और रयान रिकेलटन की कमी का सामना करना पड़ेगा
- दिल्ली को ट्रिस्टन स्टब्स की फिनिशिंग की जरूरत थी
फिलहाल राहत में कौन सी टीमें?
सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जिससे वियान मुल्डर की वापसी उन पर असर नहीं डालेगी. लखनऊ सुपरजायंट्स की भी स्थिति कमजोर है, हालांकि उनका अंतिम लीग मैच 27 मई को है, जिससे एडेन मार्करम की उपलब्धता को लेकर संशय है.
WTC फाइनल से पहले प्रोग्राम :
दक्षिण अफ्रीकी टीम को 31 मई तक इंग्लैंड के अरुंडेल में रिपोर्ट करनी है, जहां वे 3-6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे. इसके बाद टीम 7 जून को लंदन के लिए रवाना होगी.
अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जो IPL में बने रहेंगे :
डेवाल्ड ब्रेविस, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, एनरिच नॉर्खिया जैसे नाम अभी टीम में रहेंगे क्योंकि वे WTC फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं. IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होने हैं, लेकिन उससे पहले ही कई बड़ी टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों को खो सकती हैं. ऐसे में आगामी मैचों में संतुलन और रणनीति सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आएगी.
Also Read : Indigo ने छह हवाई अड्डों से उड़ानें फिर शुरू करने का किया ऐलान