New Delhi : भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद अब देश में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इसी क्रम में विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वह आज यानी बुधवार से जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट हवाई अड्डों से अपनी नियमित उड़ानों का संचालन क्रमिक रूप से फिर से शुरू करेगी.
IndiGo ने यह जानकारी मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी. कंपनी ने बताया कि सभी उड़ानों को समुचित सुरक्षा मानकों और आवश्यक समन्वय के तहत फिर से शुरू किया जाएगा ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित, सहज और बिना किसी रुकावट के हो. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए निर्धारित संचालन 14 मई से क्रमिक रूप से फिर से शुरू होगा.”
#6ETravelAdvisory: Flight operations on the affected sectors are progressively resuming from 14th May 2025. Please check your flight status before heading to the airport https://t.co/ll3K8PwtRV. pic.twitter.com/eLD1fLkII4
— IndiGo (@IndiGo6E) May 13, 2025
हालात सामान्य होने की ओर
उल्लेखनीय है कि भारत-पाक तनाव के चलते हाल ही में देश के 32 हवाई अड्डों को अस्थाई रूप से सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था. इनमें उपरोक्त छह हवाई अड्डे भी शामिल थे. सोमवार को सरकार ने इन हवाई अड्डों को फिर से असैन्य उड़ानों के लिए खोल दिया, जिसके बाद एयरलाइन कंपनियों ने अपनी सेवाएं बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अन्य एयरलाइंस भी सक्रिय
IndiGo के अलावा एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी अपनी उड़ान सेवाओं को पुनः शुरू कर दिया है. मंगलवार को एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने श्रीनगर के लिए उड़ानें संचालित कीं. जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू के लिए सेवाएं बहाल की हैं. स्पाइसजेट के अधिकारियों के अनुसार वे जल्द ही अन्य खोले गए हवाई अड्डों से भी सेवाएं फिर से शुरू करेंगे.