Johar Live Desk : भारत के हमले के बाद पाकिस्तान की स्थिति और बिगड़ती जा रही है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही संकट में थी। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक सलाहकार विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है। इस पोस्ट में पाकिस्तान ने विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से आर्थिक मदद और लोन की अपील की है। पाकिस्तान का कहना है कि युद्ध की स्थिति और शेयर बाजार में भारी गिरावट से देश की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है।
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इस मुश्किल समय में पाकिस्तान का साथ दें। इसके साथ ही देशवासियों से भी संयम और दृढ़ता बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि इस संकट का सामना मिलकर किया जा सके।
आर्थिक मामलों के मंत्रालय, आर्थिक मामलों के प्रभाग – पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट ने एक ट्वीट पोस्ट किया,”पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा किए गए भारी नुकसान के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और स्टॉक में गिरावट के बीच, हम अंतर्राष्ट्रीय… pic.twitter.com/03VPPCO5pj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
Also Read : चंडीगढ़ में बजा सायरन, हमले की आशंका, लोगों को घरों में रहने का आदेश
Also Read : भारत-पाक तनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 425 अंक लुढ़का
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’
Also Read : देश के 24 एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त
Also Read : रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक