Bihar : सुपौल जिले के सरायगढ़ पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के बघरा गांव निवासी उमाकांत राय (57) और मनिगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव निवासी शशि भूषण राय (52) के रूप में हुई है। दोनों बीरपुर में अपने रिश्तेदार कृष्ण कुमार पांडेय के बेटे को देखने के लिए बाइक से जा रहे थे।
हादसे के वक्त दोनों लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
Also Read : मुंशी की ह’त्या कर गाड़ियों में लगायी थी आ’ग, पांच नक्सली गिरफ्तार
Also Read : सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन को गोलमुरी पुलिस लाइन में दी गयी भावभीनी विदाई
Also Read : कटिहार सड़क हादसा में 8 की मौ’त, CM ने जताया शोक
Also Read : कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी समेत तीन CBI की हिरासत में, सुनाई गयी सात साल की सजा
Also Read : CCL के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने तकनीकी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
Also Read : WJA ने भुवन ऋभु को ‘मेडल ऑफ ऑनर’ से नवाज़ा
Also Read : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले में पांच गिरफ्तार