Ranchi : राजधानी से करीब 31 किलोमीटर दूर मांडर थाना अंतर्गत ब्रांबे इलाके में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बीते रात की बतायी जाती है। परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवती को इलाज के लिए रिम्स लाया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी। घटना के बाद से आरोपी प्रेमी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
दीदी के घर में आयोजित शादी में आई थी युवती
परिजनों के अनुसार मृतक युवती चान्हो की रहने वाली थी। वह अपने जीजा के साथ दीदी के घर में आयोजित शादी में शामिल होने पहुंची थी। आरोपी युवक जीजा का दोस्त है। बताया जाता है कि आरोपी प्रेमी ने युवती से कुछ बात बोला था, जिसको युवती ने मानने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद गुस्साये सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी और फरार हो गया।
Also Read : रुक्का डैम क्षेत्र में जंगली हाथी के दिखने से इलाके में दहशत
Also Read : अलकतरा घोटाला: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत पांच दोषियों को हाईकोर्ट से राहत
Also Read : बोकारो में महेश नागिया के ठिकानों पर ईडी की रेड
Also Read : समंदर की गहराई में भी नहीं बचेगा दुश्मन! भारत ने किया सबसे एडवांस अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण
Also Read : ASI राजीव रंजन मौत मामला : 11 फरार वारंटियों के घर इश्तेहार चिपका गयी पुलिस
Also Read : झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, 16 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी