Ranchi : भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) की संयुक्त समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह उच्चस्तरीय बैठक रांची में आयोजित की गई, जिसमें दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मंत्री दुबे ने पिछले वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की गहराई से समीक्षा की। उन्होंने कंपनियों की उपलब्धियों, कोयला उत्पादन, सुरक्षा मानकों और तकनीकी गतिविधियों का विश्लेषण किया। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। मंत्री दुबे ने CCL और CMPDI द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक में CCL के CMD निलेंदु कुमार सिंह, CMPDI के CMD मनोज कुमार, CCL के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (HR) हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी) चंद्र शेखर तिवारी और परियोजना निदेशक शंकर नागाचारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं समय-सीमा के भीतर पूरी हों, तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा दिया जाए और पर्यावरणीय पहलुओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। अंत में, उन्होंने CCL और CMPDI की टीम की मेहनत और योगदान की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
Also Read : जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा ‘संवाद कार्यक्रम’ : तेजस्वी यादव
Also Read : रामानंद तिवारी को बनाया गया इस जोन के परामर्शदात्रि समिति का सांसद प्रतिनिधि
Also Read : पूर्व CM चंपाई सोरेन ने लव जिहाद को लेकर सरकार को घेरा, कहा- “जागो झारखंड, जागो!”
Also Read : धनबाद के जावेद पठान बनेगें “राक्षस”