Palamu : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सगालीम बाजार में ज्वेलर्स दुकानदार संतोष सोनी को फल खरीदना महंगा पड़ गया। बाइक में टंगे सोने-चांदी के जेवर से भरा झोला लेकर अपराधी फरार हो गए। हालांकि झोला गायब होने पर दुकानदार ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। झोला में रखे मोबाइल को ट्रेस करने पर उसका लोकेशन रजवाडीह में चियांकी की ओर जाने वाली सड़क पर मिला। सदर थाना पुलिस के सहयोग से छानबीन करने पर झाड़ी से केवल मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में शनिवार को संतोष सोनी के की ओर से पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सगालीम स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी शुक्रवार रात दुकान बंद करके घर जाने के क्रम में सगालीम बाजार में फल लेने के लिए रूके थे। सोने-चांदी के जेवर, नगद, दुकान की चाभी, मोबाइल आदि से भरा झोला मोटरसाइकिल में टांग दी थी। दुकानदार का भतीजा वहीं पर खड़ा था। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधी झोला लेकर फरार हो गए। फल का पैसा देकर जब संतोष सोनी लौटे तो उन्होंने बाइक में झोला टंगा नहीं देखा। भतीजा से पूछने पर बताया कि बाइक सवार झोला लेकर निकल गए। तुरंत संतोष ने उनका पीछा किया। रजवाडीह तक मोबाइल लोकेशन मिला, लेकिन इसके बाद उच्चकों का कोई अतापता नहीं चला।
सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल ढूंढने के बाद ज्वेलर्स दुकानदार को एफआइआर दर्ज कराने की सलाह दी। ज्वेलर्स दुकानदार ने बताया कि झोला में लगभग 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण, 1.20 लाख नगद और दुकान की चाभी थी।
Also Read : राजधानी में खुजली वाला पाउडर डाल दिनदहाड़े झपट लिये तीन लाख कैश
Also Read : भरभरा कर गिरा एमजीएम अस्पताल का हिस्सा, चार मरीज दबे
Also Read : दिल्ली के IIIDEM में झारखंड के निर्वाचन संबंधित स्टेकहोल्डर शेयर करेंगे एक्सपेरिएंस