जमशेदपुर: जमशेदपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ है। यह हंगामा पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर अभिभावकों ने किया है। अभिभावक इस बात पर नाराज थे कि उन्हें पेरेंट्स टीचर मीटिंग में बुलाया गया और फिर जब वह अंदर जाने लगे तो गेट बंद कर दिया गया।
बताते हैं कि बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग होनी थी। सभी अभिभावकों को इसका मैसेज भी दे दिया गया था। स्कूल की वेबसाइट पर भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग होने की बात बताई गई थी। पेरेंट्स टीचर मीटिंग दो स्लॉट में होनी थी। पहले स्लॉट सुबह 8:30 बजे शुरू होना था और दूसरा स्लॉट 10:00 बजे शुरू होना था। अभिभावकों का कहना है कि वह 8: 40 बजे तक स्कूल पहुंच गए थे।
लेकिन, जब वह अंदर घुसने लगे तो गेट बंद कर लिया गया और कहा गया कि अब 10:00 बजे मीटिंग में आइए। वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि वह ठीक 8:31 बजे ही स्कूल पहुंचे थे और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। ठीक 8: 30 बजे गेट बंद कर दिया गया था। अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल ने समय दिया था तो उन्हें कैंपस में प्रवेश करने देना चाहिए था। पेरेंट्स अपना काम छोड़कर स्कूल पहुंचे थे। अब वह स्कूल से घर जाते और फिर वापस 10:00 बजे आते तो उनका समय नष्ट होता। एक अभिभावक का कहना था कि वह काफी दूर परसूडीह से आया है। क्या अब वह 10:00 बजे तक यहां इंतजार करें और फिर उसके बाद मीटिंग करके घर जाएं।
एक अभिभावक का कहना था कि उसे ऑफिस जाना है। मीटिंग करके वह घर जाकर इसकी तैयारी करता। लेकिन, अब उसका समय नष्ट हो चुका है। हंगामा होते ही अन्य कर्मचारियों ने गेट पर पहुंचकर किसी तरह अभिभावकों को समझाया बुझायाबेल्डीह स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एसए मोहंती का कहना है कि पेरेंट्स मीटिंग के लिए सभी अभिभावकों को जानकारी दी गई थी। 8:30 बजे तक जो पेरेंट्स आ गए उन्हें मीटिंग में अंदर जाने दिया गया। उनके साथ मीटिंग भी हुई।
जो अभिभावक पौने नौ बजे स्कूल पहुंचे थे। उन अभिभावकों को अगर मीटिंग में जाने दिया जाता तो वहां अवरोध उत्पन्न हो सकता था। इससे मीटिंग डिस्टर्ब होती। इसीलिए उनसे कहा गया कि वह 10:00 बजे वाली अगली मीटिंग में आएं।
Also read: एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर हुई चोरी, 34.49 लाख के गहने गायब…
Also read: अभिषेक उपमन्यु ने किया पाकिस्तान का समर्थन, बढ़ी मुश्किल…
Also read: जमशेदपुर की शंभवी जायसवाल ने पूरे देश में किया टॉप, ICSE में हासिल की 100% मार्क्स