Gaya : CM नीतीश कुमार ने बुधवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गया का दौरा किया. गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से बोधगया स्थित महाबोधि राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. CM ने अतिथि गृह का उद्घाटन करते हुए पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह भवन देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और अधिकारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
उन्होंने कहा, “बोधगया आने वाले लोगों को पहले रुकने की जगह नहीं मिलती थी. अब इस 110 कमरों वाले अतिथि गृह में 100 से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था है, जिससे वे यहां रहकर गया की ऐतिहासिकता और महत्व को समझ सकेंगे.” खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया में 3 से 15 मई तक सात प्रमुख खेलों का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन दो मुख्य स्थलों बिपार्ड परिसर और बोधगया स्थित आईआईएम कैंपस में किया जाएगा. बिपार्ड परिसर में तैराकी, खो-खो और यांगटा की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि आईआईएम बोधगया में मलखंभ, कलारिपट्टु और योगासन जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान CM ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों और मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आयोजन पूरी तरह से सुव्यवस्थित एवं सफल हो. उन्होंने खिलाड़ियों और उनके कोचों से संवाद किया और कुछ खिलाड़ियों ने उनके सामने अपने खेल का प्रदर्शन भी किया. CM के इस दौरे से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि राज्य सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर गंभीर है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Also Read : दोस्तों के बुलाने पर घर से निकला था बिपुल, फिर जंगल में मिली उसकी ला’श
Also Read : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौ’त, दो गंभीर रूप से घायल
Also Read : कोलकाता के एक होटल में लगी भीषण आ’ग, 14 की मौ’त