Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब देश में आक्रोश और सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है, ऐसे समय में भारतीय वायुसेना में बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं बिहार के सीवान जिले के लाल नर्मदेश्वर तिवारी. वायुसेना के उप प्रमुख (Vice Chief of Air Staff) के रूप में उनकी नियुक्ति की खबर जैसे ही सामने आई, पूरे बिहार खासकर उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.
गांव में खुशी का माहौल
सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के सिकलपुर गांव के रहने वाले एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी 1 मई को वायुसेना के वाइस चीफ का पदभार संभालेंगे. मौजूदा वाइस चीफ एयर मार्शल सुजीत पुष्पकर धारकर 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. तिवारी की नियुक्ति को लोग न सिर्फ गौरव का विषय मान रहे हैं, बल्कि इसे देश के खिलाफ हो रही आतंकी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने वाली नियुक्ति भी बता रहे हैं.
बिहार की अहम भूमिका पर सीवान को गर्व
गांव वालों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “अब दुश्मनों को सबक सिखाने में बिहार की भूमिका अहम होगी. सीवान की धरती से निकले इस वीर सपूत पर हमें गर्व है.” बता दें कि सीवान पहले भी देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान नेताओं की धरती रहा है और अब नर्मदेश्वर तिवारी ने इसे फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई है और इसके बाद से ही बॉर्डर पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को दिए जा रहे पानी को भी रोकने का निर्णय लिया है. ऐसे संवेदनशील समय में वाइस चीफ का पदभार संभालने जा रहे नर्मदेश्वर तिवारी से देश को ठोस रणनीति और सख्त सैन्य कार्रवाई की उम्मीद है. उनकी सैन्य दक्षता और अनुभव से भारतीय वायुसेना को और मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है.
Also Read : विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की गयी जान